बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का मुद्दा संसद में उठाएं राज्य के भाजपा सांसद : दीपक बैज

0 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को लिखा पत्र

(अर्जुन झा)जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य के भाजपा सांसदों को पत्र लिखकर राज्य को विशेष आर्थिक सहायता तथा विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग संसद में उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा के मसले को भी उठाने की अपील भाजपा सांसदों से की है।
पीसीसी चीफ दीपक ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार का राज्य को फायदा नहीं मिल रहा। केंद्रीय बजट से राज्य की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। बिहार आंध्रप्रदेश को विशेष मेहरबानी की गई है। फिर छत्तीसगढ़ को क्यों नहीं? जबकि छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजय दिलाई है। इसलिए यह मामला संसद में उठाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के सांसदों की बनती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सांसदों को लिखे पत्र में कहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन में छत्तीसगढ़ की जनता ने भी महति भूमिका निभाई है। राज्य के 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को राज्य की जनता ने जिताया है। चुनाव में आप सबने प्रदेश की जनता से वादा किया था डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा। मोदी सरकार 3-0 के पहले बजट से राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। डबल इंजन की सरकार का राज्य को कोई फायदा नहीं मिला। केंद्रीय बजट में राज्य की अनदेखी की गई है। सत्तारूढ़ दल के 10 सांसदों वाले राज्य की उपेक्षा पीड़ादायक है। इसके विपरीत बिहार और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों के लिये केंद्रीय बजट में विशेष प्रावधान है। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल प्रदेश है, राज्य की बड़ी आबादी वन क्षेत्रों में रहती है। आर्थिक शैक्षणिक विकास के इंडेक्स में छत्तीसगढ़ देश के अनेकों राज्यों से पीछे है। छत्तीसगढ़ भी देश के अन्य राज्यों के समान विकास की दौड़ में शामिल हो इसलिए देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ को विशेष सहायता की आवश्यकता है।आप सभी सांसदों को राज्य की जनता ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ संसद में भेजा है। आपसे आग्रह है कि राज्य की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप आप राज्य के हितों की आवाज संसद में उठाएं। राज्य के सर्वागीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग बुलंद करें। दीपक बैज ने केंद्र सरकार में मंत्री और बिलासपुर के सांसद तोखन साहू, सांसदगण बृजमोहन अग्रवाल रायपुर, विजय बघेल दुर्ग, संतोष पांडेय राजनांदगांव, चिंतामणि महराज सरगुजा, राधेश्याम राठिया रायगढ़, कमलेश जांगड़े जांजगीर-चांपा, रूपकुमारी चौधरी महासमुंद,महेश कश्यप बस्तर और भोजराज नाग कांकेर को यह चिट्ठी भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *