सुकमा जिले में सक्रिय 3 महिला और 2 पुरुष हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0 तीन पर 5-5 लाख और दो पर 2-2 लाख का है ईनाम 
0 नक्सली प्लाटून कमांडर उधम सिंह के उधम और अत्याचार से थे त्रस्त 
(अर्जुन झा)सुकमा। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं सुकमा पुलिस की नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले भेदभाव, स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्लाटून नंबर 30 का डिप्टी कमांडर सहित कुल 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पण करने वालों में क्रमशः कवासी दुला पिता कोसा प्लाटून नंबर 30 डिप्टी कमांडर, पीपीसीएम ईनामी 5 लाख जाति मुरिया निवासी बडेसेट्टी पालोड़ी थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा, सोड़ी बुधरा पिता पोज्जा प्लाटून नंबर 30 सेक्शन कमांडर एवं मेडिकल टीम कमांडर, पीपीसीएम ईनामी 5 लाख निवासी मुतोड़ी थाना गादीरास जिला सुकमा, मड़कम गंगी पति कवासी दुला प्लाटून नंबर 30 सेक्शन ए कमांडर ईनामी 5 लाख पिता स्व. पोज्जा निवासी ईत्तापारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा, पोड़ियाम सोमड़ी पिता स्व. मंगडू प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख जाति मुरिया निवासी कोंडरे पदामपारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा एवं मड़कम आयते पिता स्व. देवा किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम पार्टी सदस्या एवं पूर्व डीव्हीसीएम माड़वी सवित्री की गार्ड ईनामी 2 लाख जाति मुरिया निवासी दुरमा, मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा शामिल हैं। इन लोगों ने आज 25 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में एसपी किरण चव्हाण एवं निखिल राखेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये प्रदान की गई। सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कवासी दुला नक्सल संगठन में वर्ष 2012 से मई 2014 तक मिलिशिया सदस्य,वर्ष 2014 माह जून से अगस्त तक बडेसेट्टी एलओएस सदस्य, 2014 माह सितम्बर से 2014 माह नवम्बर तक केरलापाल एलजीएस सदस्य, जनवरी 2015 माह से दिसंबर 2020 तक प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्य, 2021 से 2022 तक प्लाटून नंबर 30 सेक्शन ‘ए डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम, 2023 से अब तक प्लाटून नंबर 30 डिप्टी कमांडर पीपीसीएम, इंसास रायफल के साथ रहा है। 2018 में मलांगिर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम नीलावाया रोड़ निर्माण पर आरओपी पुलिस पार्टी का एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। ये सभी नक्सली बड़ी वरदातों में शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *