सेना की बनाई सड़क की निजी वाहनों ने उड़ाई धज्जियां…


बकावंड। रक्षा के क्षेत्र में रिसर्च का काम करने वाले संस्थान डीआरडीओ द्वारा बस्तर जिले में बनाई गई एक सड़क की बड़ी दुर्गति निजी वाहनों ने कर डाली है।जगदलपुर से गिरोला तक करीब 40 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण डीआरडीओ द्वारा किया गया है। दरअसल गिरोला गांव में डीआरडीओ की महत्वपूर्ण इकाई वहा स्थित है। सेना और डीआरडीओ के अधिकारियों व कर्मचारियों के यूनिट तक सुगम आवागमन के लिए इस सड़क का निर्माण कराया गया है। मगर इस सड़क पर दर्जनों निजी मिनी बसें और मुरुम, गिट्टी, बोल्डर लदे असंख्य ट्रक इस सड़क पर बेधड़क दौड़ रहे हैं। ट्रकों और बसों ने इस सड़क की बुरी गत बना डाली है। सड़क पर अनगिनत छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसके चलते वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। इस सड़क से उड़ीसा हेतु जब से परिवहन शुरू हुआ है, तब से रोड की यह हालत हुई है इस मार्ग का अंतिम ग्राम गिरोला बस्तर क्षेत्र के विधायक का गृहग्राम भी है। फिर भी इस सड़क की यह दयनीय हालत है। वर्तमान में इस सड़क पर आएदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *