बजट से नौकरीपेशा को राहत,उद्योग व्यापार को मिलेगी नई रफ्तार – रामू रोहरा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऋण के लिए एमएसएमई के आकलन हेतु बाहरी आकलन के भरोसे रहने के बजाय अपनी इन-हाउस क्षमता का निर्माण करेगी। वे एमएसएमई के डिजिटल फुटप्रिंटों के अंकों के आधार पर एक नया ऋण आकलन मॉडल विकसित करने अथवा विकसित करवाने में अग्रणी भूमिका भी निभाएंगे। नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख रु. तक की आय करमुक्त होने से 17.5 हजार रु. का लाभ करदाताओं को होगा। इसी तरह फेमिली पेंशन पर टैक्स छूट 15 हजार से 25 हजार रुपए करने का लाभ पेंशनर्स को मिलेगा। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पिछड़ों, वंचितों की हर तरह से चिंता करके उन्हें विकास की राह पर आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर मुहैया कराया है और प्रस्तुत बजट में ग्रामीण विकास के लिए 2.66 करोड़ रुपए का प्रावधान करके गांवों में विकास की रोशनी फैलाने का संकल्प व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *