संसद में रेलमंत्री से सांसद महेश कश्यप ने बस्तर के लिए मांगी रेल सुविधाएं

0  धमतरी से केशकाल, कोंडागांव होते जगदलपुर तक रेल लाइन की मांग

0 बैलाडीला से बीजापुर, गीदम होते गढ़चिरौली को जोड़ने का रखा प्रस्ताव 

(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप ने लोकसभा के मानसून सत्र की अपनी पहली पारी में बस्तर के हितों के लिए शानदार बैटिंग की।उन्होंने बस्तर में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए बड़े ही सधे हुए अंदाज में मांग रखी। लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सदन में रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे रखे। पहली बार बड़े सदन में पहुंचे सांसद महेश कश्यप हालांकि अपनी बात रखने के दौरान जरा घबराहट में नजर आए, लेकिन कुछ ही पल में उन्होंने खुद को सम्हाल लिया और बड़े ही सधे हुए अंदाज में एक के बाद एक तीन मांगों के प्रस्ताव सदन में रख दिए। तीनों ही प्रस्ताव रेलवे से जुड़े हैं। सदन में बोलते हुए महेश कश्यप ने कहा – मैं बस्तर लोकसभा क्षेत्र से हूं, जो केरल राज्य और इजराइल व बेल्ज़ियम से भी बड़ा क्षेत्रफल वाला क्षेत्र है। उन्होंने दल्ली राजहरा – रावघाट रेल लाइन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस रेल लाइन को जगदलपुर तक विस्तारित करने की जरूरत है। क्योंकि लौह अयस्क भंडार वाला बस्तर रेल सेवाओं के मामले में पिछड़ा हुआ है। सांसद महेश कश्यप ने सदन में बताया कि दल्ली राजहरा रेल लाइन का काम केवटी भानुप्रतापपुर तक ही पहुंच पाया है। जिस फर्म को इस प्रोजेक्ट का ठेका मिला था, उसने काम से हाथ खींच लिया है और अब नया डीपीआर हुआ है। श्री कश्यप ने रेलमंत्री से आग्रह किया कि इस रेल लाइन के कार्य को जल्द और तेज गति से शुरू कराया जाए तथा दल्ली राजहरा -रावघाट रेल लाइन को जगदलपुर तक विस्तारित किया जाए। ताकि यहां के लोगों रेल सुविधा का लाभ मिल सके। सांसद महेश कश्यप ने रायपुर – धमतरी बड़ी रेल लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि इस रेल लाइन को धमतरी से केशकाल, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर तक विस्तारित करने की मंजूरी दी जाए। इसके साथ ही सांसद महेश कश्यप ने बस्तर संभाग को रेल मार्ग के जरिए महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए बैलाडीला से गीदम व बीजापुर होते महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक नई रेल लाइन की स्वीकृति की मांग भी दमदारी के साथ उठाई। उनकी इन मांगों के बीच अन्य सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनकी मांगों का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *