छग- तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़,एक नक्सली ढेर, कार्बाइन, ग्रेनेड बरामद

0 तेलंगाना ग्रेहाउंड्स व छग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में छग के बीजापुर जिला अंतर्गत मुडगू के सरहदी इलाके में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स बल एवं बीजापुर डीआरजी बल द्वारा नक्सल विरोधी अभियान 18 जुलाई से संचालित किया गया था। अभियान के दौरान 19 जुलाई को प्रातः लगभग 10 बजे थाना ईलमिड़ी अंतर्गत सेमलडोडी जंग में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से एक पुरुष नक्सली का शव, कार्बाइन, ग्रेनेड एवं भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 1 पुरूष नक्सली का शव एवं 1 नग कार्बाइन, ग्रेनेड, नक्सली वर्दी, पिटठू एवं नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं। घटना स्थल के आसपास सघन सर्चिंग जारी है। बीजापुर एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

केशकाल में भी कामयाबी

बस्तर संभाग के कोंडागांव जिला अंतर्गत केशकाल अनुविभाग के मारी क्षेत्र के कुदाड़वाही जंगल में पुलिस ने नक्सली कैंप पर धावा बोलकर सामग्री बरामद की है। बरामद सामग्री में बड़ी मात्रा में दवाई, पट्टी, नई ड्रेस, लूंगी, जूते, चप्पल, बेल्ट, रेडियो, प्लास्टिक पानी ड्रम, व अन्य सामान शामिल हैं। पुलिस बल को हताहत करने बारूदी सुरंग बिछाकर बम विस्फोट करने के वायर एवं बड़ी तादाद में लोहे की बड़ी बड़ी खतरनाक कीलें भी मिली हैं। इसके साथ ही बड़ी तादाद में नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के निर्देशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स के उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण सिंह पोटाई, फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, केशकाल एसडीओपी भूपत धनेश्री पुलिस बल के साथ 18 जुलाई की रात सर्चिंग पर निकले थे। कुदाडवाही के जंगल पंहुचने पर पुलिस बल द्वारा घेराबंदी करने की आहट सुनकर नक्सली अपनी सामग्री छोड़कर भाग गए। जिसके बाद सर्चिंग करने पर बड़ी तादाद में सामग्री बरामद किया गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *