0 करेंगे कौशल्या धाम के दर्शन, लेंगे संत रामबालक दास जी से आशीर्वाद
डौण्डी लोहारा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा आज 15 जुलाई को श्री पाटेश्वर धाम धाम का दर्शन करने आ रहे हैं। वे जामड़ी पाटेश्वर धाम के पीठाधीश श्री रामबालक दास जी महात्यागी से आशीर्वाद भी लेंगे। 1 जून से लगातार चल रहे 45 दिन की मंदिर संपर्क यात्रा का 15 जुलाई को श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम स्थित मां कौशल्या धाम में समापन होगा। समापन के अवसर पर सभा का आयोजन भी किया गया है।आगामी 21 जुलाई को मां कौशल्या धाम के द्वितीय तल का लोकार्पण होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सपरिवार उपस्थित रहेंगे। आज 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा जो बालोद जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम आएंगे। वे मां कौशल्या धाम का दर्शन करेंगे एवं संत श्री रामबालक दास जी महात्यागी से आशीर्वाद लेंगे। इस अवसर पर 21 जुलाई को आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव और मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा समीक्षा बैठक भी लेंगे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। 15 जुलाई से श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम में भागवत कथा भी प्रारंभ हो रही है। कथा वाचक डोंगरगढ़ के तिलेंद्र महाराज 7 दिनों तक भागवत कथा का रसपान जन मानस को कराएंगे। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भागवत कथा का समापन होगा। संत रामबालक दास जी ने छत्तीसगढ़ के धर्म अनुरागियों को इस अवसर पर आमंत्रित किया है।