0 मीडिया के प्रयास को सराहा सांसद कश्यप ने
(अर्जुन झा) बकावंड। ब्लॉक मुख्यालय बकावंड में करोड़ों रूपयों की लागत से निर्मित आदिम जाति कल्याण विभाग के 250-250 सीटर अनुसूचित जनजाति बालक एवं बालिका छात्रावास आखिरकार विद्यार्थियों के लिए लोकर्पित कर दिए गए। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने छात्रावासों का लोकार्पण किया। सांसद ने इस दौरान छात्रावासों के यूं ही बदहाल पड़े रहने का मसला उठाने के लिए मीडिया को जमकर सराहना की।
बकावंड में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बालक बालिका छात्रावासों का निर्माण सात साल पहले करीब 15 करोड़ रुपयों की लागत से करवाया था। दोनों छात्रावासों की क्षमता ढाई – ढाई सौ सीटों की है। छात्रावासों के निर्माण की स्वीकृति दिलाने में क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल की अहम भूमिका रही है, मगर सात साल बीत जाने के बाद भी छात्रावासों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कराने और उन्हें आरंभ करवाने की दिशा में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लंबे समय तक वीरान पड़े रहने के कारण दोनों छात्रावासों की बिल्डिंग लगातार बदहाल होती जा रही थीं। इस ओर सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य सारिता पाणिग्रही और स्टेट मीडिया के समाचार का ध्यान गया। मीडिया ने छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। वहीं जिला पंचायत सदस्य सारिता पाणिग्रही ने बस्तर सांसद महेश कश्यप के संज्ञान में मामला लाया। समाचार प्रकाशित होते ही सांसद महेश कश्यप ने कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को अपने हाथ से पत्र लिखकर छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया था। इसके बाद रास्ता खुल गया और सांसद महेश कश्यप ने बीते कल दोनों छात्रावासों का लोकार्पण किया। बकावंड आगमन के दौरान बस्तर सांसद श्री कश्यप को जिला पंचायत सदस्य सरिता पाणिग्रही के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्कूली बच्चों शिक्षक, शिक्षिकाओं, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने 1 किलोमीटर दूर से छात्रवास तक बाजे गाजे के बीच पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत करते हुए लाया। बकावंड में प्रथम आगमन पर क्षेत्र के लोगों में अपने बस्तर सांसद श्री कश्यप को देख खुशी की लहर उमड़ आई थी। बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा था। कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रवास बकावंड की नव प्रवेशी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लोकनृत्य प्रस्तुत कर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई और बस्तर सांसद का दिल जीत लिया। छात्राओं की कला से प्रभावित सांसद श्री कश्यप ने उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए श्री कश्यप ने कांग्रेस पर हमला बोला और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि बकावंड ब्लॉक हमारे अच्छे ब्लॉक में गिना जाता है, मगर राजनैतिक भेदभाव के कारण यहां के बच्चों को छात्रावास की सुविधा से वंचित रखा गया था। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इन छात्रावासों के निर्माण की 2016-17 में हमारे डॉ. रमन सिंह के शासन काल में स्वीकृति मिली थी। उसके बाद भव्य और सर्व सुविधा युक्त दोनों छात्रावास भवन बनकर तैयार भी हो गए। 5 साल एक सरकार आकर चली गई उसके बाद भी इसका लाभ हमारे बच्चों को नहीं मिला। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?कहीं न कहीं यह मसला राजनीति का शिकार बन गया था। यहां के विधायक 15 साल से हैं मगर अभी तक कहां सोए हुए हैं। यही लोग जिम्मेदार हैं हमारे बस्तर को पीछे रखने के लिए। चाहे शिक्षा हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो, हर मामले में कांग्रेस और यहां के विधायक ने बस्तर विधानसभा क्षेत्र एवं बकावंड ब्लॉक को पीछे ही रखा। जैसे ही मुझे पता चला कि 250 -250 सीटर बालक बालिका छात्रावास यहां बन चुके हैं, मगर शुरू नहीं हो पाए हैं, तो मैंने तत्काल पहल की। श्री कश्यप ने कहा – मैं स्टेट मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं जिसने यह मसला उठाया। कुछ लोगों की निजी राजनीति के चलते हमारे बच्चों का भविष्य खराब किया जा रहा है। हम ऐसे कृत्य से हरगिज समझौता नहीं करेंगे और भविष्य में कहीं ऐसा होने पर जहां भी खड़े होना पड़े मैं सदैव खड़ा रहूंगा। सांसद श्री कश्यप ने इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत कर मीडिया प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य बनवासी मौर्य, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र पाणिग्रही, महेंद्र कश्यप सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाएं, पंचायत सचिव जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।