महारानी अस्पताल में किया गया मितानिनों का सम्मान

0 नवा सौगात कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन 

जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार महारानी अस्पताल के शहीद गुंडाधुर सभागार में नवा सौगात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका थीम मितानिन दीदी बर मुख्यमंत्री के नया सौगात, पइसा आही झटपट देरी न कोनो गोठबात की तर्ज पर किया गया।
आपका बता दें कि मितानिन प्रोत्साहन राशि के वितरण में प्रदेशभर में एकरूपता लाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने मितानिनों को नई सौगात दी है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदव साय ने वर्चुवल तौर पर एक बटन दबाकर प्रदेश के मितानिनों के खाते में प्रोत्साहन राशि अंतरित कर किया। जगदलपुर के जिला स्तरीय नवा सौगात कार्यक्रम शहीद गुंडाधुर सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद महेश कश्यप उपस्थित रहे। सांसद ने सभी मितानिनों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। केंद्र व राज्य सरकार निरंतर जमीनी स्तर के लोगों तक लाभ पहुचाने हेतु योजनाएं चला रही हैं एवं उनका सफल क्रियान्यवन भी कर रही हैं। इस कार्यक्रम को उन्होने प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना कहा, जो जमीनी स्तर पर मितानिनों को लाभान्वित करेगी। मितानिनों को सही समय पर प्रोत्साहन राशि मिल सकेगी। उन्होने मितानिनों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी मितानिन बहनें शासकीय कर्मचारी न होते हुए भी पूरी ईमानदारी के साथ सामुदायिक कार्य करती हैं, ये सच्चे समाजसेवी हैं । ये निरंतर समुदाय में रहकर गर्भवती माता से लेकर बच्चों के टीकाकरण के साथ साथ शिक्षा व जागरूकता का कार्य सफलता पूर्वक कर रही हैं। इसके लिए सांसद श्री कश्यप ने मितानिनों को धन्यवाद ज्ञापित किया और समुदाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे प्रोत्साहित किया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली मितानिनों में अनुकुल देव वार्ड क 31 से दीयाबती बघेल, महारानी वार्ड 14 से कमलेश तम्बोली, बलीराम कश्यप वार्ड 43 से ऋतु साहू, गंगा नगर वार्ड 23 से जुबेदा बेगम, जवाहर नगर वार्ड 24 से मीना ठाकुर, लोकमान्य तिलक वार्ड 37 से नंदा ठाकुर, लता मिलिंद प्रवीरचंद वार्ड, त्रिवेणी रंधारी भैरमदेव वार्ड, रेवती बत्रा वीर सावरकर वार्ड और मनीषा चौधरी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आज इसी तरह का आयोजन समस्त ब्लाक मुख्यालयों एवं सेक्टर स्तर पर भी आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सन 2002 से शुरू हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को घर घर तक पहुंचाना, सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करना आदि है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी मैत्री, सुरेश गुप्ता नगर भाजपा अध्यक्ष, सूर्यभूषण सिंह, गजेंद्र पगारे, पोषा टाटी, जिला डाटा प्रबंधक कुवरदीप मरकाम, अस्पताल सलाहकार नीरज ओझा, कविता बघेल डीपीएच एनआर नईम कुरैशी मितानिन कोऑर्डिनेटर शीला सार्वा, रजंती कश्यप, जिला मितानिन समन्यवक, उमाशंकर साहू साइकोलॉजिस्ट, प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश मरकाम मितानिन प्रशिक्षक और मितानिनें उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *