हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए, तो हरियाली से आच्छादित हो उठेगा दल्ली राजहरा शहर : राकेश द्विवेदी

0 खनिज नगरी में एक पेड़ मां के नाम अभियान 
दल्ली राजहरा। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा कालीबाड़ी मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी की नेतृत्व में दल्ली राजहरा की कालीबाड़ी में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया l मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। यदि हर व्यक्ति मन में यह ठान ले कि हर वर्ष मैं एक पेड़ अवश्य लगाऊंगा, तो देश में प्रतिवर्ष करोड़ों पेड़ मानव द्वारा यूं ही लग जाएंगे। हरे भरे पेड़ मन को तो सुकून देते ही हैं, साथ ही बढ़ते तापमान में भी पेड़ों की वजह से कमी आती है।पेड़ों की वजह से पर्यावरण संतुलन बनाने में मदद मिलती है। हमारा यह कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम ” हमेशा चलता रहेगा। मैं राजहरा के हर व्यक्ति से निवेदन करता हूं कि आप भी पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने में अवश्य मदद करें।वृक्षारोपण में राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, महामंत्री मदन मायती , महेंद्र सिंह गुड्डू, उपाध्यक्ष सुजीत झा, मंत्री रमेश गुर्जर, निलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रमेश जैन, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह, विश्वकर्मा न्याय योजना के जिला अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र पिपरे, अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष बंटी चोपड़े, कालीबाड़ी मंदिर सदस्य गौतम बेरा, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकर साहू, मातृशक्तियों में नंदा पसीने, उमा साहू, कुमारी रावटे और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *