जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक से की भेंट

0  नाकाम थानेदारों को हटाने की मांग रखी मौर्य ने 

जगदलपुर। बस्तर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर शहर में आएदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से मुलाकात कर चर्चा की।
शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि जगदलपुर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शहर में चोरी, खुलेआम मारपीट, जुआ, अवैध शराब, लूटपाट, चाकूबाजी जैसे अन्य अपराधों के ग्राफ में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है। वह बेखौफ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं। इसके चलते लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास का कम हो रहा है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। श्री मौर्य ने मांग की है कि पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसे, जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा हो सके। साथ ही श्री मौर्य ने शहर के थानों में बेहतर व मजबूत थाना प्रभारी को नियुक्त करने का आग्रह पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से किया। ताकि शहर में शांति बहाल हो सके। अन्यथा ऐसे थाना प्रभारी को हटाकर मजबूत प्रभारी को लाने हेतु मांग की। पुलिस अधीक्षक ने सभी बातों पर जल्द से जल्द समाधान निकालने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान रामशंकर राव, वेंकट राव, प्रशांत जैन, अजय बिसाई, असीम सूता, अभिषेक नायडू, जॉर्ज टोप्पो, अभिषेक गुप्ता, विशाल खंबारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *