बच्चों के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बलीराम बघेल

0 जिला शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण से मच गया हड़कंप 

0 स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया भी डीईओ बघेल ने 

जगदलपुर।  बस्तर जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने शनिवार को कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाला भवन के रखरखाव हेतु शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बागवानी, किचन गार्डन विकसित करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया। श्री बघेल ने शिक्षकों एवम विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल परिसर व उसके आसपास एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने का संकल्प लें जिससे की स्कूल के आसपास का वातावरण हरा भरा रहे।
शनिवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल प्राथमिक शाला सरगीपाल, प्राथमिक शाला भेजरीपदर, माध्यमिक शाला भेजरीपदर, हायर सेकंडरी स्कूल बकावंड, पाहुरबेल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वह खुद शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाने भी लगे। उन्होंने हिंदी, अग्रेंजी व गणित की क्लास ली। बच्चों के बीच वह भी बच्चे बन गए व उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। बलीराम बघेल ने मध्यान्ह भोजन का दायित्व सम्हालने वालों तथा शाला प्रमुखों से दो टूक शब्दों में कह दिया कि बच्चों के मध्यान्ह भोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में कोई भी कोताही व लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। नव प्रवेशी बच्चों को शिक्षा अधिकारी ने बधाई व शुभकामनाएं भी दी। बलीराम बघेल ने यह भी कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे वहीं अपने-अपने विषय का अध्यापन स्वयं घर से करके आएं, जिससे बच्चों की शिक्षा में सुधार हो सके। बकावंड विकासखंड के हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य को कालखंड निर्धारण व स्कूल में स्वच्छ वातावरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बस्तर जिले के सातों विकासखंडों के समस्त शिक्षकों को चेताया है की सभी शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे व ईमानदारी से अपना मूल कम यानि कि अध्यापन कार्य करें। इसके लिए जल्द ही निगरानी समिति का गठन भी किया जाएगा जो कि शिक्षकों पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *