0 पुलिस वाहन पर आईईडी विस्फोट में शामिल रहे हैं चार नक्सली
0 फोर्स पर फायरिंग करने वाले 5 नक्सली भी अरेस्ट
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नौ नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। सभी नक्सली सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें से चार लोग सुरक्षा बलों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल रहे हैं। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं पांच नक्सली सर्चिंग में निकली पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने में शामिल रहे हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, आंनद सिंह राजपुरोहित उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्गदर्शन एवं सुकमा के एसपी किरण चव्हाण, राकेश चंद्र शुक्ल कमांडेंट 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अमित चौधरी कमांडेंट 201 कोबरा वाहिनी के निर्देशन तथा विकास कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ, संयज कुमार, बामुला द्वितीय कमान अधिकारी, 201 वाहिनी कोबरा, निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, आकाश राव गिरेपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 23 जून को थाना जगरगुंडा क्षेत्र को पुलिस वाहन पर हुए आईईडी विस्फोट की घटना में संलिप्त आरोपियों की उपस्थिति की सूचना पर 30 जून को थाना जगरगुंडा एवं कैम्प टेकलगुडेम से जिला बल, 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम टेकलगुडे़म व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।अभियान के दौरान तीमापुरम एवं टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल पहाड़ी में सादी वेशभूषा वाले कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने एवं छिपने लगे। घेराबंदी कर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों में कुंजाम रामा पिता कुंजाम बोड्डा डीएकेएमएस सदस्य 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी तीमापुरम सरपंच पारा, बारसे बिच्चेम पिता बारसे इंगा डीएकेएमएस सदस्य 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी तीमापुरम सरपंच पारा, कुंजाम जोगा पिता कुंजाम हुंगा मिलिशिया सदस्य 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी तीमापुरम पटेलपारा एवं कुंजाम भीमा पिता कुंजाम हुंगा मिलिशिया सदस्य 21 वर्ष निवासी जोनागुड़ा शामिल हैं। इन लोगों ने बीते 23 जून को को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम तीमापुरम के पास सुरक्षा बलों के ट्रक को आईईडी से विस्फोट करने की घटना में शामिल रहे हैं। इस घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवन शहीद हुए थे। घटना के संबंध में थाना जगरगुंडा में धारा 302, 307, 147, 148, 149, भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। इस प्रकरण इनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए 30 जून को विधिवत् गिरफ्तारी की गई और 1 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त घटना में शामिल 6 नक्सलियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में 30 जून को थाना जगरगुंडा से निरीक्षक सुरेंद्र यादव के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम उरसांगल, मंडीमकरा, गोंदपल्ली की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान ग्राम गोंदपल्ली के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आती देखकर भागने व छिपने लगे जिनमे से घेराबंदी कर 5 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में पुनेम सुक्का पिता मोटू डीएकेएमएस सदस्य उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदपल्ली, मिड़ियम देवा उर्फ एंगा पांडू पिता स्व. मिड़ियम आयतू डीएकेएमएस सदस्य 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी उरसांगल, भोगाम मल्ला पिता जोगा डीएकेएमएस सदस्य 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी उरसांगल, मुचाकी भीमा पिता धुरवा मिलिशिया सदस्य 26 वर्ष निवासी उरसागंल एवं तामू नंदा पिता बुधरू मिलिशिया सदस्य 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदपल्ली शामिल हैं। ये लोग इसी साल 6 अप्रैल को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मंडीमरका एवं गोंदपल्ली के मध्य सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। घटना के संबंध में थाना जगरगुंडा में धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। इनके विरूद्ध वैधानिक प्रक्रिया 30 जून को पूरी की गई। उन्हें 1 जुलाई को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।