पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 606 किलो गांजा के साथ 3 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार…

 

नारायणपुर। जिले में पुलिस को एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ पर बड़ी सफलता मिली है तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बता दे कि थाना नारायणपुर स्टॉफ द्वारा थाना के सामने एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं व व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था, कि चेकिंग दौरान एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी सिलेरियो वाहन क्रमांक एमएच 49 एएस-3603 एवं एक अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40 सीएम 7351 आगे पीछे कुछ अन्तराल पर कोण्डागांव मुख्य मार्ग की ओर से आ रहे थे जिन्हे रोका गया। सिलेरियो वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर क्रमशः अपना नाम राहूल राधेश्याम जयसवाल पिता राधेश्याम निवासी नागपुर महाराष्ट्र एवं मोहन सिंह विश्वकर्मा पिता छबिलाल उम्र 32 वर्ष निवासी सिवनी जैतपुर कला मध्यप्रदेश का होना बताये। संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन की चेकिंग करने पर वाहन के डिक्की में रखा भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 30 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 60 किलोग्राम, अनुमानित कीमत 6,00,000/- (छः लाख रूपये) मिला। इसी प्रकार अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अपना नाम सचिन नरबद कारेमोरे पिता नरबद कारेमोर निवासी नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया। वाहन की चेकिंग करने पर खाद्य पदार्थ चिप्स, लाई के बोरियों के पीछे रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 153 पैकेट अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल वजन 546 किलोग्राम, अनुमानित कीमत 54,60,000/- (चौव्वन लाख साठ हजार रूपये) मिला। अन्तर्राज्यीय बाजार में उक्त जप्त मादक पदार्थ (गांजा) का अनुमानित कुल कीमत 60,60,000/- (शब्दों में -साठ लाख साठ हजार) रूपये है।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा जप्त अवैध मादक पदार्थ (गांजा) उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी से लेकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर अवैध परिवहन कर ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों का कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाये से थाना नारायणपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण राहूल राधेश्याम जैसवाल, मोहन सिंह विश्वकर्मा एवं सचिन नरबद कारेमरे को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। साथ ही एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी सिलेरियो वाहन क्रमांक एमएच 49 एएस-3603 एवं एक अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40 सीएम 7351 को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *