प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी में बहार लाने जुटे विद्यार्थी, कैंपस में रोपे दर्जनों पौधे

0  करंजी में धूमधाम से मनाया शाला प्रवेश उत्सव 
कोंडागांव। जिले की शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी में शाला प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच इम्लेश्वरी बघेल ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों की आरती उतारी और हल्दी चंदन गुलाल का टीका लगाकर उनका स्वागत किया।
विद्यार्थियों के स्वागत के पश्चात नव प्रवेशी विद्यार्थियों एवं अन्य छात्र छात्राओं को निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम उपरांत न्योता भोज का आयोजन कर विद्यार्थियों एवं उपस्थित पालकों को स्वादिष्ट भोजन के रूप में खीर पुड़ी, मिठाई एवं फल परोसे गए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम संयोजक टी. ऐंकट राव के नेतृत्व में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने वन विभाग कोंडागांव द्वारा निशुल्क प्रदत्त आम, जामुन, अमरूद, कटहल, आंवला, अशोक आदि प्रजातियों लगभग पचास पौधो का विद्यालय परिसर में रोपण किया और ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच इम्लेश्वरी बघेल, पंच जुगोबाई कोर्राम, शिक्षिका सारिका वैष्णव, शिक्षक विक्की दीवान, छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन टी. ऐकट राव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *