जगदलपुर। नए शिक्षा सत्र 2024- 25 में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर डीएव्ही मुख्यमंत्री विद्यालय परिसर उलनार में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं नवप्रवेशी बच्चों द्वारा सरस्वती माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर बच्चों को पाठय पुस्तकों एवं चॉकलेट का वितरण किया गया। कक्षा 2 के विद्यार्थियो द्वारा एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमे नवप्रवेशी बच्चों ने भी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। वो भी खुशी से झूम उठे। विद्यालय आने का उत्साह बच्चों में भी दिखा। प्राचार्य मनोज शंकर द्वारा शिक्षा से सबंधित महत्वपूर्ण बातें विद्यार्थियों को बताई गई तथा बच्चों के शिक्षा में शिक्षकों एवं पालकों की अहम भूमिका के बारे में भी प्राचार्य ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।