कुम्हाररास स्कूल में बच्चों की ताजपोशी…


0 अनूठे अंदाज में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

जगदलपुर। संकुल केंद्र एजुकेशन सिटी सुकमा के अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शाला कुमाररास मे शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नव प्रवेशी बच्चों को ताज पहनाकर प्रेरणा दी गई कि आज के तुम राजकुमार आगे चलकर राजा बनोगे।
बस्तर संभाग के सुकमा जिले के कुम्हाररास की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता दिलीप पेद्दी थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान अध्यापिका कुसुम शर्मा, प्रधान पाठक शीला सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ मुख्य अतिथि दिलीप पेद्दी द्वारा की गई। इसके बाद नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर निशुल्क गणवेश व पुस्तक वितरण मुख्य अतिथि व एसएमसी सदस्यों के हाथों से करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता दिलीप पेद्दी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों को अच्छे से पढ़ने, अपना व अपने माता पिता के साथ पूरे जिले व राज्य का नाम रौशन करने के लिए अनुशासन व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। साथ ही प्रेरणा दायक शब्दों से बच्चों को स्कूल प्रतिदिन आने की समझाईश दी व पालकों को भी शिक्षा का महत्व समझाते हुए अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए समझाईश दी। श्री पेद्दी ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई नीतियों और किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए उपस्थित बच्चों व पालकों को अधिक से अधिक लाभ लेते हुए बच्चों को शिक्षा का लाभ लेने की अपील की।साथ ही विद्यालय मे कुछ कमी होने पर जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के आलावा राज्य सरकार को अवगत कराकर समस्या का समाधान करवाने की बात कही। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मनोज मंडल, समर पाइक, अंजना पोया संकुल प्रभारी, लोकेंद्र नायक संकुल शैक्षणिक समन्वयक, एसएमसी सदस्य, पालक, शिक्षक, शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *