0 1884 वोटों से ठाकुर हारे हैं लोकसभा चुनाव
(अर्जुन झा) जगदलपुर। लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र क्रमांक 11 कांकेर के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर की फरियाद चुनाव आयोग ने सुन ली है। श्री ठाकुर की मांग पर चार संसदीय क्षेत्र के चार पोलिंग बूथों के वोटों की फिर से गिनती करने के आदेश केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दिया है।
ज्ञात हो कि बेहद कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग से चुनाव हार गए हैं। ईव्हीएम पर छिड़े राष्ट्रव्यापी विवाद के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है और कांकेर लोकसभा क्षेत्र की चार ईव्हीएम के जांच के आदेश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर चुनाव में ईव्हीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जांच के आदेश चुनाव आयोग द्वारा दिया गया हैं। कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को मात्र 1884 वोटों के अंतर से हराया है। इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार विरेश ठाकुर ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई थी। उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई थी। इससे पहले भी मतगणना के दिन रिकाउंटिंग के चलते इस सीट का परिणाम सबसे देर से आया था। परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईव्हीएम की जांच कराने की मांग थी। प्रत्याशी विरेश ठाकुर के पत्र को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग, निर्वाचन सदन,अशोका रोड,नई दिल्ली ने अपने पत्र क्रमांक ईसीआई/पीएन/123/2014 दिनांक 20 जून 2024 को जारी पत्र में छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षित कांकेर लोकसभा के चार पोलिंग बूथों के ईव्हीएम की जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें संजारी बालोद के 2, गुंडरदेही व सिहावा के एक -एक पोलिंग बूथ शामिल हैं।