नारायणपुर जिले के कावानार में भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की सुरक्षा बलों ने

0  सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी मंशा 

जगदलपुर। बस्तर संभाग की नारायणपुर जिला पुलिस एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी को एरिया डॉमिनेशन के दौरान कावानार में भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। बरामद नक्सल सामग्री में 11 नग कुकर, 2 नग प्लास्टिक ड्रम, 1 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, पटाखे, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बैनर सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री शामिल हैं। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इकट्ठा की थी सामग्री।

नारायणपुर जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी ने थाना छोटेडोंगर क्षेत्र में यह कामयाबी हासिल की है। नारायणपुर जिले में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक केएल ध्रुव, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार, सेनानी शैलेश कुमार जोशी 45वीं वाहिनी आईटीबीपी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रॉबिन्सन गुड़िया के निर्देशन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 19 जून को कैंप कड़ेनार से डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कावानार- तोयमेटा की ओर रवाना हुआ था। सुरक्षा बल कावानार बस्ती अंदर पहुंचा तो सोलर प्लेट की बैटरी रखने के लिए बने रूम में 11 नग कुकर, 2 नग प्लास्टिक ड्रम, 1 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, पटाखे, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बर्तन, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक सामग्री मिली। नक्सलियों द्वारा उक्त कुकर, टिफिन, बिजली वायर, कोडेक्स, डेटोनेटर, पटाखों एवं अन्य सामग्री का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर रखा गया था। जिसे सुरक्षा बलों द्वारा सावधानी पूर्वक नक्सलियों के मंसूबे को विफल करते हुए बरामद किया। उक्त कार्रवाई में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *