आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 2 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

0 बकावंड विकासखंड में रिक्त हैं दर्जनों पद

बकावंड। बस्तर जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 तथा बकावंड-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आगामी 2 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चोलनार आवासपारा, चोलनार खासपारा, चोलनार आमागुड़ा, उड़ियापाल क्रमांक-1 एवं उड़ियापाल क्रमांक-2, पाहुरबेल क्रमांक-1, सतलावंड एवं तारापुर क्रमांक-5 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 के अधीन आंगनबाड़ी केंद्र चारगांव तलपारा एवं छिंदगांव आमागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका सहित आंगनबाड़ी केंद्र बेलपुटी पाथरियागुड़ा, बेलपुटी गोटीगुड़ा, धनपुर, संवरा क्रमांक-1, सतोषा क्रमांक-3 एवं सरगीगुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नए या पुराने पाठ्यक्रम में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका को संबंधित ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। अनुभवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आंगनबाड़ी सहायिका, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार की महिलाओं, विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिलाओं को अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। आवेदिका अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम शाला से 8वीं तक अध्ययनरत होने तथा बीपीएल परिवार की सदस्य होने पर पृथक-पृथक अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि 2 जुलाई तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। इन पदों की पूर्ति संबंधी विस्तृत जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल सहित कार्यालय जनपद पंचायत बकावंड, कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी बकावंड और कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-एवं बकावंड-2 के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *