सुकमा जिले में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार, सामान छोड़कर भाग खड़े हुए नक्सली

0 चिंतलनार के करकनगुड़ा जंगल में चली मुठभेड़ 
0 घटना स्थल से हथियार व नक्सली सामग्री बरामद 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिला अंतर्गत चिंतलनार थाना क्षेत्र के करकनगुड़ा के पास आज 18 जून को सुबह 8 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जब फोर्स भारी पड़ने लगी, तो नक्सली अपना हथियार और अन्य सामान छोड़कर भाग खड़े हुए।

बस्तर संभाग के सुकमा जिले में पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी.,उप पुलिसमहानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ सुकमा रेंज के उप महानिरीक्षक रेंज परिचालन अरविंद राय के मार्गदर्शन एवं सुकमा के एसपी किरण चव्हाण, पुष्पेन्द्र कुमार कमांडेंट 206 कोबरा वाहिनी के निर्देशन तथा निखिल अशोक कुमार राखेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, आकाश राव गिरेपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की सूचना पर 17 जून को डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा, मोरपल्ली, ताड़मेटला, गोलागुड़ा, कोत्त्तागुड़ा व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुरक्षा बल जंगल झाड़ियों की सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि 18 जून को प्रातः 8 बजे ग्राम करनगुड़ा के जंगल पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षाबलों पर जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध बीजीएल हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी गई। सुरक्षा बलों बलों ने भीमोर्चा सम्हालते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली जंगल, पहाड़ी की आड लेकर भाग गए। मुठभेड़ लगभग 20-25 मिनट तक चली। तद्पश्चात घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने पर एक नग भरमार बंदूक, दो नग घड़ी, एक नग कम्बैट बैरल कैप, नक्सल साहित्य, एक थैला, जूते का लेस, दवाईयां, साबुन, एवं नक्सलियों के दैनिक उपयोगी कपड़े आदि बरामद किए गए। नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सुरक्षा पार्टी टैक्टिकल मूव्हमेंट करते हुए सुरक्षित कैंप वापस आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *