0 धोखाधड़ी के केस में फंस गए छह बड़े अधिकारी
जगदलपुर। श्रीराम फाइनेंस के जॉइंट एमडी सुदर्शन हुल्ला एचआर हेड ए गणेश , ज़ोनल बिज़नेस हेड सीजी संजय रूपचंदानी, रीजनल हेड जगदलपुर तुमन साहू, पूर्व स्टेट हेड सूरज सरोगी, जगदलपुर ब्रांच मैनेजर दिनेश चौहान के विरुद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में एक आपराधिक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
New Doc 06-12-2024 22.38
जानकारी के मुताबिक इन सबके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 468, 471, 193 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि इन सभी ने 2021 में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी नीलेश पांडेय और रिंकू साहू के विरुद्ध सुकमा थाने में झूठी रिपोर्ट लिखाकर उन्हें फंसा दिया था। तब श्रीराम फायनेन्स कंपनी ने भी बिना किसी जांच पड़ताल के नीलेश पाण्डेय और रिंकू साहू को नौकरी से बर्ख़ास्त भी कर दिया था। इस मामले में लोअर कोर्ट ने रिंकू साहू और नीलेश पांडेय को बाइज्जत बरी कर दिया। उसके पश्चात रिंकू साहू और नीलेश पाण्डेय को कुछ सबूत हाथ लग गए। उसके बाद उन्होंने उक्त सभी छह अधिकारियों के खिलाफ थाना बोधघाट जगदलपुर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।कहते हैं भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। और वही हुआ। आज सत्य की जीत का पहला कदम पार हुआ।