० बीएमओ को दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
बकावंड। मीडिया में बकावंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ज्वलंत समस्याओं के बारे में प्रकाशित खबर पर सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। डॉ. चतुर्वेदी ने बीएमओ डॉ. हरीश मरकाम को अस्पताल की तमाम अव्यवस्थाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी सोमवार को बकावंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंच गए। दरअसल स्टेट मीडिया ने बकावंड स्वास्थ्य केंद्र की खामियों और अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को हो रही तकलीफ के बारे में विस्तार से समाचार प्रकाशित किया था। सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी ने इसे गंभीरता से लिया और वे तुरंत बकावंड आ धमके। डॉ. चतुर्वेदी ने बीएमओ डॉ हरीश मरकाम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, अस्पताल का निरीक्षण किया, मरीजों से चर्चा की। उन्होंने डॉ. मरकाम से कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाए, मरीजों को शासन द्वारा उपलब्ध सभी सुविधाएं दिलवाई जाएं, अगर कुछ कमियां हैं तो उन्हें तत्काल दूर करें। विदित हो की पिछले 7 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बोर का मोटर पंप खराब होने से अस्पताल में जलापूर्ति ठप है। भर्ती मरीज काफी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। वे बाहर से पानी क्रय करके अपने और अपने बीमार परिजन की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल में गंदगी, बजबजाते शौचालयों, पंखे बंद रहने जैसी समस्याओं ने मरीजों और उनके परिजनों का हाल बेहाल कर रखा है। प्रसूति वार्ड भी समस्याओं से घिरा हुआ है। प्रसूता महिलाओं और उनके नवजात बच्चों का मच्छरों ने बुरा हाल कर रखा है। सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी ने इन तमाम समस्याओं को तत्काल दूर करने की हिदायत बीएमओ को दी है। अब उम्मीद की जा रही है कि अस्पताल की व्यवस्था सुधर जाएगी।