कांग्रेस का सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन 18 जून को

रायपुर/ जगदलपुर। बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी में जैतखाम को क्षति पहुंचाए जाने और फिर उसके बाद बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में हुई आगजनी व तोड़फोड़ की घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में 18 जून को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रभारी संगठन मलकीत सिंह गैदू ने कहा है कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है, राज्य में क़ानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। भाजपा सरकार ऎसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हुई है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के मार्गदर्शन में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 18 जून को धरना प्रदर्शन कर साय सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *