विस्फोटक के साथ 5 लाख की ईनामी मिरतुर एलओएस कमांडर सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

0 कब्जे से विस्फोटक, नक्सली पर्चे बैनर बरामद 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर एवं थाना भैरमगढ़ की अलग अलग कार्रवाई में 3 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। सुराखाड़ापारा केशकुतुल पहाड़ी जंगल से विस्फोटक के साथ 2 नक्सलियों को पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों में बोमड़ा कवासी एवं सुक्को कुंजाम है। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किए गए। वहीं बिरियाभूमि के जंगल में विस्फोटक के साथ महिला नक्सली मिरतुर एलओएस कमांडर गल्लो वेक्को को पकड़ा गया। इस महिला नक्सली पर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित है। गल्लो वेक्को वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय रही। थाना मिरतुर एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल चेरली 15वीं वाहिनी ई कंपनी का संयुक्त बल फुलादी, जप्पेमरका की ओर निकली थी। अभियान के दौरान फुलादी एवं जप्पेमरका के मध्य जंगल से झाड़ियो में छुपे एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए। पकड़ी गई समीला उईका एलओएस पार्टी सदस्य वर्ष 2013 से नक्सली संगठन में सक्रिय थी। पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ एवं मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *