जगदलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ की एफ 188 बटालियन पुसपालघाट द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
विश्व पर्यावरण के अवसर पर एफ/188 वी वाहिनी केरिपुबल पुसपालघाट बस्तर में भवेश चौधरी कमांडेंट 188 बटालियन केरिपुबल के निर्देशन में बस्तर के सुदूरवर्ती नक्सलग्रस्त क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कंपनी कमांडर बन्नाराम एवं बटालियन के अधिकारी व जवानों ने कैंप परिसर के चारो तरफ पौधरोपण किया। विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधे लगाए गए। एफ 188वीं वाहिनी अपने कार्य क्षेत्र में परिचालनिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ- साथ स्थानीय लोगो को जागरूक करने, युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय- समय पर भिन्न- भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। इस अवसर पर कम्पनी कमांडर बन्नाराम सहायक कमांडेंट ने वृक्षारोपण का महत्व समझाया तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रकृति का संरक्षण करने की शपथ दिलाई और वृक्ष ही जीवन का नारा दिया। उन्होंने बताया पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। सीआरपीएफ के इस कार्य की ग्रामीणो ने काफी प्रशंसा की।
सीआरपीएफ जवानों ने लगाए पौधे…
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00