जांगला एवं मिरतुर पुलिस की अलग- अलग कार्रवाई में 12 नक्सली गिरफ्तार


0 हत्या, आगजनी, आइईडी प्लांट करने, रोड काटने की घटनाओं में रहे हैं शामिल

जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना जांगला एवं कुटरू की संयुक्त कार्रवाई में बेंचरम और बड़ेतुंगाली से 6 नक्सली तथा थाना मिरतुर के केतुलनार एवं एड़समेटा के नाला के पास से 3 नक्सली और विधि से संघर्षरत 3 बालकों को पकड़ा गया है। पकड़े गए नक्सली लम्बे समय से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं। पकड़े नक्सलियों में 1 लाख का ईनामी बोटी माड़वी एरिया अध्यक्ष बेंचरम, बदरू वाचम एरिया उपाध्यक्ष बेंचरम, आईजी द्वारा घोषित 20 हजार का ईनामी मुन्ना राम पोड़ियामी मिलिशिया सदस्य जो दरभा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कैंप में सीसी की हत्या में शामिल रहा है, पोदिया मुड़ामी मिलिशिया सदस्य, रामलू उरसा मिलिशिया सदस्य, बिज्जा उरसा मिलिशिया सदस्य, सतीश मरकाम पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य, शांति पोटाम गंगालूर एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य, रीना ओयाम एरिया कमेटी पार्टी सदस्य शामिल हैं। इनके अलावा तीन विधि से संघर्षरत में दो बालक व एक बालिका को किशोर न्याय बोर्ड में भेजा गया। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में थाना जांगला एवं कुटरू की संयुक्त कार्यवाही में दरभा छसबल कैम्प के कंपनी कमाण्डर की हत्या एवं बेंचरम स्थित जिओ टावर में आगजनी की घटना में शामिल फरार 4 नक्सलियों को पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सली में मुन्ना राम पोड़ियामी दरभा छसबल कैम्प के सीसी की हत्या में शामिल था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर के द्वारा 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। सर्चिंग एवं सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था में निकली पार्टी के द्वारा बड़े तुंगाली के जंगल से विस्फोटक सहित 2 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया। थाना मिरतुर का बल फुलादी, एड़समेटा, जप्पेमरका की ओर निकले थे। सर्चिंग के दौरान अभियान दल के द्वारा एड़समेटा-केतुलनार के मध्य नाला के पास जंगल झाड़ी मे लुकते छिपते 3 नक्सली एवं 3 विधि से संघर्षरत बालकों को पकड़ा गया। जंगलों में पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त के कब्जे से शासन विरोधी नारे, बहिष्कार, अन्य जन विरोधी नारों, बंद के आह्वान के पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया। उक्त के विरूद्ध थाना मिरतुर एवं जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में पकड़े गए विधि से संघर्षरत बालक, बालिकाओं को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *