0 अन्य कर्मियों ने समर्पण के साथ किया पंजीयन कार्य
बकावंड। विकासखंड बकावंड की टलनार ग्राम पंचायत में सहायक सचिव लखबंधु के नदारद रहने के बावजूद भी आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर में अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भागीदारी देकर राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन पूरी लगन के साथ किया।
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर पूरे बस्तर जिले में बचे हुए 1 लाख 83 हजार 676 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में पंजीयन शिविरों का आयोजन 29 एवं 30 मई को किया गया था। बकावंड जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत टलनार में भी शिविर लगाया गया था। यहां के शिविर में पंचायत के सहायक सचिव लखबंधु कश्यप दोनों ही दिन नदारद रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बराबर उपस्थिति दर्ज कराई और ग्रामीणों का आयुष्मान पंजीयन कार्ड हेतु किया। ग्रामीणों ने इन शासकीय कर्मचारियों की सक्रियता की जमकर सराहना की है। स्थानीय पंचायत के लोगों ने भी शिविर में ग्रामीणों की पूरी मदद की। शासकीय कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा के चलते महा अभियान को टलनार ग्राम पंचायत में आशातीत सफलता मिली है।