कोरंजेड़- बंदेपारा के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए 8 लाख एवं 1 लाख के दो ईनामी नक्सली

0 हथियार, विस्फोटक, वायरलेस सेट, 30 हजार रू. वर्दी, दवाईयां बरामद 
जगदलपुर। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों के शव, हथियार, विस्फोटक और 30 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं। मद्देड़ एरिया कमेटी एसीएम बुचन्ना, विश्वनाथ, बामन एवं अन्य 15- 20 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर टीम 27 मई को अभियान पर निकली थी। 28 मई को सुबह 7 -8 बजे के बीच कोरंजेड़- बंदेपारा के बीच जंगल में मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से एक महिला एवं एक पुरूष माओवादी के शव के साथ एक नग 7.66 एमएम पिस्टल, एक नग 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक, 2 नग टिफिन बम,12 नग जिलेटीन स्टीक, 8 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज 5 मीटर 500- 500 रुपए के 60 नोट कुल 30 हजारू रूपये नगद, एक वायरलेस सेट, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। मारे गए नक्सलियों की पहचान 8 लाख की ईनामी 36 वर्षीय मनीला पूनेम ऊर्फ मनीला पदम पति नागेश पदम ऊर्फ प्रकाश निवासी बुरजी थाना गंगालूर, पमद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य (डीव्हीसीएम) के रूप में हुई। वह 2006 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी । हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आजगनी, अपहरण, बलवा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा अपराध उसके खिलाफ पंजीबद्ध हैं।
दूसरे नक्सली की पहचान 1 लाख के ईनामी मंगलू कुड़ियम पिता देवा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी मांझीपारा स्कूलपारा कुज्जाकोंटा थाना फरसेगढ़, मद्देड़ एरिया कमेटी मिलिशिया प्लाटून कमांडर पार्टी सदस्य के रूप मे हुई। मंगलू 1999 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत था। 2007 में दंतेवाड़ा जेल ब्रेक की घटना में शामिल था । उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आजगनी, अपहरण, बलवा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *