दीपक बैज शुक्र मनाएं कि बस्तर को भयमुक्त बना रही है विष्णु देव साय सरकार : केदार कश्यप

0 पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पर बरसे वनमंत्री कश्यप 
0 बस्तर में शांति बहाली रास नहीं आ रही कांग्रेसियों को
(अर्जुन झा) जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री और बस्तर संभाग के युवा एवं धाकड़ आदिवासी नेता केदार कश्यप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं कांग्रेस पर आज जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति बहाली कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही है।
मंत्री केदार कश्यप ने विशेष बातचीत में कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज राग आलापना बंद करें, विधवा विलाप न करें। उन्होंने कहा कि दीपक बैज को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही अपराधों में लिप्त रहे हैं। चाहे नारायणपुर की बात करें या बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा की या फिर पखांजुर की। नारायणपुर के विक्रम बैस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं। एक आरोपी तो एनएसयूआई का अध्यक्ष भी रह चुका है। पखांजुर में असीम राय हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को जल्द पकड़ लिया गया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार दृढ इच्छाशक्ति के साथ बस्तर संभाग में शांति स्थापना के लिए काम कर रही है। नक्सल समस्या के उन्मूलन और यहां के निवासियों की सुरक्षा एवं उनके हितों के संरक्षण के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे हैं। वन मंत्री एवं आदिवासी नेता केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में शांति बहाली से कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठने लगी है। कांग्रेस के नेता यह कभी नहीं चाहते कि बस्तर शांत रहे, यहां अमन और तरक्की की बयार बहे। इसीलिए वे हर अच्छी पहल में नकारात्मकता ढूंढने में लगे रहते हैं। केदार कश्यप ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को सलाह दी है कि वे राग आलापना और गाल बजाना बंद कर बस्तर की भलाई में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *