जगदलपुर। लगता है बस्तर संभाग में नक्सलियों के बुरे दौर आ गए हैं। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हर दूसरे दिन कहीं न कहीं मुठभेड़ हो रही है और बड़ी तादाद में नक्सली मारे जा रहे हैं और भारी मात्रा में उनके हथियार एवं विस्फोटक भी सुरक्षा बलों के हाथ लग रहे हैं। कांकेर में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे, उसके बाद बीजापुर जिले में दर्जन भर नक्सली हलाक कर दिए गए और कल ही नारायणपुर बीजापुर व दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाके में आठ नक्सली मार गिराए गए। इधर आज 25 मई को फिर बीजापुर जिले में बड़ी मुठभेड़ चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार 24 मई की रात्रि को बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में डीआरजी बीजापुर का बल माओवादी विरोधी अभियान पर निकली था। अभियान के दौरान आज 25 मई को सुबह जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है।