0 सीआईएसएफ के जवान अफसरों की सुरक्षा में लगे
0 सुरक्षा कर्मियों से चोरों ने कर रखी है सेटिंग
दल्लीराजहरा। आंख बंद कर सोए हैं बीएसपी क्षेत्र में कार्यरत सीआईएसएफ के कर्मी। बीएसपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब दिन में भी बीएसपी क्षेत्र से लोहा, डीजल एवं केबल चोरी करने लगें है। ऐसा ही एक मामला दो दिन पहले सामने आया। जिसमें माईस क्षेत्र के अंदर दो जगह डीजल चोरी हुई। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि बीएसपी क्षेत्र में चोरो के हौसले बढने के पीछे सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ जवानों की ड्युटी माईस क्षेत्र को सुरक्षित रखने से ज्यादा अधिकारियों एवं कार्यालय की सुरक्षा में लगा दी गई हैं। जहां माईस ऑफिस में अधिकारियों के पास आम नागरिक अपनी बात रखने या अन्य कार्य से जाने से पहले इस सुरक्षा के किले को भेद पाना असंभव है। इन सुरक्षा कर्मियों की निवेदन एवं उचित कारण बताने के बाद भी इनके द्वारा अनुमति नहीं दी जाती। वहीं दूसरी ओर रात और दिन अपनी मर्जी से उनके सुरक्षा घेरे को तोड़कर आसानी से बड़ी मशीनों के पार्ट्स डीजल केबल माइंस के प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर लेजाकर बेच जा रहे हैं। बीएसपी की सुरक्षा व्यवस्था केवल दिखाने के लिए रह गई है। बीएसपी के अफसरों द्वारा अपने मनोरजंन के कार्यक्रम में भी सीआईएसएफ जवानों की ड्यूटी लगा दी गई थी।
जहां ये सुरक्षा कर्मी सामान्य नागरिको से दुर्व्यवहार करते नजर आए। किन्तु माईस क्षेत्र में चोरों को इस तरह प्रवेश की छुट है वे कभी इस सुरक्षा किले को भेद खुलेआम चोरी करते है। इन पर सुरक्षाकर्मी आंखों पर पट्टी बांध लेते हैं। वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि माईस क्षेत्र में चोरी का सामान पकडने पर अधिकारियों कोई भी कर्मचारी उनकी रिपोर्ट लिखाने को तैयार नहीं होता। जिससे चोरो का मनोबल बढता जा रहा है। चोरों के बीच यह प्रचलित कहावत है कि जब तक माईस है तब तक हमें काम करने की क्या जरूरत। अधिकारियों एवं सीआईएसएफ की आंख में धूल झोकना हमारे लिए बडी बात नहीं है। नाम न बताने की शर्त पर एक चोर ने बताया कि उसक सेटिंग तो सभी से है। हिस्सा दो और माल लो। यह तो हमारा रोजगार हैं। नौकरी के 10-15 हजार से हमारा गुजारा संभव नही है। जब तक माईस है, हमारा काम चलते रहेगा। यहां सभी को अपना हिस्सा चाहिए।
सांकेतिक फोटो,