सुकमा जिले में सक्रिय दो महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0  एक महिला नक्सली पर घोषित है 1 लाख का ईनाम 

जगदलपुर। राज्य शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान यानि नई सुबह-नई शुरुआत से प्रभावित होकर एवं अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही जनसेवा एवं कैंप स्थापना से प्रेरित होकर सुकमा जिले में सक्रिय दो महिला नक्सलियों सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में रेंज फिल्ड टीम सुकमा, दूसरी वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा एवं विशेष आसूचना शाखा सुकमा का विशेष प्रयास रहा। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ कोंटा रेंज के उप महानिरीक्षक सुनीत कुमार राय, सीआरपीएफ सुकमा रेंज के उप महानिरीक्षक (परिचालन) अरविंद राय के मार्गदर्शन एवं सुकमा के एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ दूसरी वाहिनी के कमांडेंट रतिकांत बेहेरा के निर्देशन तथा सुरेश सिंह द्वितीय कमान अधिकारी डीआईजी रेंज सुकमा, अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी दूसरी वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल अशोक कुमार राखेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के पर्यवेक्षण में राज्य शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूआत एवं अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैंप स्थापना से मिलने वाली सुरक्षा, सुविधा व विकास से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन, खोखली विचारधारा, नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा किए जाने वाले भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा से त्रस्त होकर नक्सली लगातार आत्म समर्पण कर रहे हैं।

इसी क्रम में 14 मई को प्रतिबंधित माओवादी नक्सल संगठन में सक्रिय 30 वर्षीया महिला सोड़ी सुक्की पति सोड़ी मासा मुरिया अरलमपल्ली पंचायत केएएमएस अध्यक्ष ईनामी 1 लाख रूपए निवासी अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली सुकमा, 40 वर्षीय मुचाकी लखमू उर्फ देवा पिता स्व. मुचाकी हिड़मा मुरिया बुर्कलंका आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष निवासी बुर्कलंका कोयापारा थाना किस्टाराम सुकमा और 38 वर्षया महिला कवासी मंगी पिता पोज्जा मुरिया सिंघनमड़गू आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमांडर निवासी छोटे केड़वाल थाना चिंतागुुफा सुकमा ने 14 मई को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी दूसरी वाहिनी सीआरपीएफ एवं परमेश्वर तिलकवार एसडीओपी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। ईनामी महिला नक्सली सोड़ी सुक्की को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में रेंज फील्ड टीम सुकमा, मुचाकी लखमू उर्फ देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा एवं महिला नक्सली कवासी मंगी को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में दूसरी वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *