घर वापस आइए अभियान का असर, फिर घर लौट आए बीजापुर जिले में 30 नक्सली

0 39 लाख के नौ ईनामी समेत 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में पुलिस और शासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन घर वापसी का असर लगातार देखने को मिल रहा है। आज 14 मई को फिर 30 नक्सलियों की घर वापसी हो गई। आत्मसमर्पण करने वाले 30 नक्सलियों में 39 लाख रुपए के ईनामी 9 नक्सली भी शामिल हैं।
इस साल बीजापुर जिले में जनवरी माह से लेकर अब तक 180 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 76 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ एवं कोबरा बटालियन 202, 210 एवं सीआरपीएफ की 168, 85, 222वी वाहिनी द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासों से तथा छग शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर तीस नक्सलियों ने 14 म़़ई को सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक एसके मिश्रा, बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, कमांडेंट 222 वीं बटालियन सीआरपीएफ विनोद मोहरिल, कमांडेंट, 85वी बटालियन सीआरपीएफ व्ही. तुसिंग, कमांडेंट 168 बटालियन सीआरपीएफ विक्रम सिंह, कमांडेंट कोबरा 202 बटालियन अमित कुमार, कमांडेंट कोबरा 210 बटालियन अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, एसडीओपी भैरमगढ़ तारेश साहू, आवापल्ली तिलेश्वर यादव, व भोपालपटनम मयंक रणसिंह, डीएसपी ऑप्स सुदीप सरकार, डीआरजी बीजापुर के डीएसपी विनीत साहू के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों ने बाहरी नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया‌ है।

इन्होंने किया है समर्पण

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में मिटकी ककेम ऊर्फ सरिता मिलिट्री कंपनी नम्बर 2 पीपीसीएम, ईनामी 8 लाख, मुरी मुहंदा ऊर्फ सुखमती प्लाटून नंबर 32 पीपीसीएम, ईनामी 8 लाख, रजिता वेट्टी ऊर्फ रामे प्लाटून नंबर 4 सदस्य, ईनामी 5 लाख, देवे कोवासी प्लाटून नंबर 32 सदस्य ईनामी 5 लाख, सीनू पदम ऊर्फ चिन्ना बटालियन नंबर -1 सदस्य, ईनामी 5 लाख, आयता सोढ़ी प्लाटून नंबर 32 सदस्य, ईनामी 5 लाख, आयतू कारम आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष ईनामी 1 लाख, मुन्ना हेमला ऊर्फ चंदू आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष ईनामी 1 लाख, आयतू मिड़ियम ऊर्फ वर्गेश आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 1 लाख, सन्नू कारम ऊर्फ डोरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर,
बामन कारम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, सुखराम कारम आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, मनकू ताती आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, मुन्ना पोटाम ऊर्फ मुकेश आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, संतू हेमला आरपीसी मिलिशिया सदस्य, राहुल हेमला ऊर्फ छोटू आरपीसी मिलिशिया सदस्य, सुखराम ऊर्फ सुरेश कारम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मोटू हेमला आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मोटू कवासी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, रमेश हेमला भूमकाल मिलिशिया सदस्य, लक्खू कोरसा जीआरडी सदस्य‌, नंदू कुरसम पीएलजीए सदस्य, सोमलू कड़ती ऊर्फ दिवाकर पीएलजीए सदस्य, सोमलू ताती आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य, संतोष पदम पीएलजीए सदस्य, गुड्डी हपका‌‌, ज्योति लेकाम आरपीसी केएमएमस सदस्य, सोनू कुड़ियम ऊर्फ गुट्टा सीएनएम सदस्य, राजेश कोरसा ऊर्फ बामन कोरसा संघम सदस्य और लखमू पल्लो ऊर्फ लख मिलिशिया प्लाटून कमांडर शामिल हैं।आत्मसमर्पण करने पर उनके उत्साहवर्धन हेतु शासन की प्रोत्साहन एवं पुनर्वास नीति के तहत 25- 25 हजार रूपए की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *