0 कांग्रेस सरकार ने लाई है शिक्षा की नई क्रांति
जगदलपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम में सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन सबा और महक अग्रवाल के साथ साथ परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।साथ ही श्री मौर्य ने कहा कि वे विद्यार्थी जिन्हें अपने आशानुरूप सफलता नहीं मिल पाई निरंतर मेहनत करते रहें, भवष्यि में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे। पुनः नए सिरे से तैयारी कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें सफलता जरूर मिलेगी। शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आई है और बेहतर परिणाम आज प्रदेश की जनता के समक्ष है। यह कांग्रेस की दूरदर्शिता का परिणाम है। एक समय ऐसा था जब अपने बच्चों को दाखिला दिलाने पालक निजी शिक्षण संस्थानों की ओर रुख करने की सोचते थे लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा सस्ती और सुलभ शिक्षा केन्द्र के रूप में जबसे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं, तबसे बच्चों और पालकों का रुख वृहद पैमाने पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की ओर हुआ है। अब बड़े पैमाने पर पालक निजी शिक्षण संस्थानों से अपने बच्चों का दाखिला शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कर रहे हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल के अस्तित्व में आने से शिक्षा जगत में एक नई और सकारात्मक क्रांति का सूत्रपात हुआ है।निःशुल्क रूप से अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना होने से शहरी क्षेत्र सहित वनांचल क्षेत्र के बच्चों को भी निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मिल रही है और आज उसी का नतीजा है कि बारहवीं में 7 बच्चे टॉप 10 में जबकि दसवीं में 21 बच्चे टॉप 10 में आए हैं और सभी विद्यार्थी स्वामी आत्मानंद स्कूलों से हैं।