0 दुर्ग, रायपुर से नहीं मिल पाती लंबी दूरी की ट्रेनें
0 जरुरी कार्यों में आ रहा है लगातार व्यावधान
दल्लीराजहरा। अंतागढ़- रायपुर और रायपुर- अंतागढ़, फिर अंतागढ़ -दुर्ग, दुर्ग- दल्ली राजहरा चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन की लेट लतीफी अंचल के नागरिकों, व्यापारियों, सरकारी कर्मचारियों और दैनिक यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।
इस ट्रेन सेवा के परिचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है। आज भी यह ट्रेन विलंब से चली। ट्रेन के समय पर परिचालन के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से ध्यान दिया नहीं जा रहा है। इसके पूर्व भी कई बार नगर की जनता, व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं अन्य संगठनों ने रेल अधिकारियों को पत्र देकर अनियमित चल रही इस पैसेंजर ट्रेन के बारे में जानकारी दी है, इसके बावजूद यह ट्रेन समय पर नहीं चल पा रही है। इस ट्रेन का डेढ़ से 2 घंटा लेट चलना सामान्य बात हो गई है। ट्रेन की लेट लतीफी विलंब की वजह से इसमें यात्रा कर रहे लोगों को दुर्ग व रायपुर से अन्य ट्रेन पकड़ने में परेशानी हो रही है। कई बार तो दुर्ग व रायपुर से लंबी दूरी वाली ट्रेन छूट जाती हैं। यात्री ट्रेन चलने से यात्रियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही हैं। रायपुर रेल मंडल के उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं यह चर्चा का विषय है। उच्च अधिकारियों को इस ट्रेन के चलने का मिनट टू मिनट की जानकारी बराबर समय पर मिल रही है, लेकिन न जाने क्यों उच्च अधिकारी इस ट्रेन को समय पर चला पाने के लिए कुछ प्रयास करते दिख नहीं रहे हैं। इधर दल्ली राजहरा से केंवटी होकर रावघाट तक लाइन बढ़ रही है भविष्य में और ट्रेन चलने की भी संभावना है। यदि यात्री ट्रेन की लेट लतीफी का क्रम इसी प्रकार बना रहा तो फिर यात्री ट्रेन चलाने के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाता है। अभी पिछले दिनों राजहरा व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम को पत्र देकर अनियमित चल रही डेमो ट्रेन के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी और उनसे आग्रह किया था कि इस ट्रेन को समय पर चलाने के संबंध में रेलवे के क्षेत्रीय उच्च अधिकारियों से बात कर सार्थक कदम उठाए जाएं। 4 मई को भी या डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से चली थी।