कांकेर। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान का समय निर्वाचन आयोग के द्वारा 26 अप्रैल सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक तय किया गया है। जिसमे मतदाता अपने मतदान केंद्र में पहुंच लंबी लाइन लगाकर खड़े होकर अपना अपना मतदान किया हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने भी फरसगांव नगर में प्राथमिक शाला बाजार पारा स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुचकर अपना मतदान किया, जहां उनके साथ उनके परिजनों ने भी मतदान किया। वहीं राज्यसभा सांसद ने कहा मैंने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया है और लोकतंत्र का हिस्सा बनी हु। वही मीडिया से चर्चा में कहा छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में 6 सीट पर कांग्रेस जीत कर आएगी।