0 खजांची विद्यालय बोर्ड परीक्षा परिणामों में बना सिरमौर
करेली। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा जारी कक्षा दसवी एवं बारहवी के परीक्षा परिणाम में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये खजांची रामकली बाई आदर्श इंग्लिश हा.से.स्कूल ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन पूर्व वर्ष की भांति ही जारी रखा है । कक्षा दसवी में विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा पटैल ने 487 अंक दर्ज कर 97.6: अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची में 8वॉ स्थान प्राप्त किया वही कक्षा 12वी में 108 छात्र-छात्राओं में सभी ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त कर शत प्रतिशत परीक्षा प्राप्त किया कक्षा दसवी में कुल 112 छात्र-छात्राओं में 96 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता दर्ज की है तथा 15 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है 01 छात्र को पूरक की पात्रता प्राप्त हुयी । वही 23.04.2024 को कक्षा 8वी एवं 5वी के परीक्षा परिणाम में कक्षा आठवी में राधिका नेमा 96 प्रतिशत अक दर्ज कर प्रथम स्वर्णिका रघुवंषी 95.83 अंक दर्ज कर द्वितीय तथा वेदिका राजपूत ने 95 प्रतिषत अंक दर्ज कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है वही कक्षा 5वी में आर्या कौरव 94 प्रतिशत अंक दर्ज कर प्रथम तथा अरसद कुरैषाी तथा स्वाति विष्वकर्मा 91 प्रतिशत अंक दर्ज कर द्वितीय स्थान पर रहे तथा अभय राजपूत तथा षिवंाष कौरव ने 89 प्रतिषत अंक दर्ज करके तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय प्राचार्य हरजीत सिंह छाबडा ने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के समस्त षिक्षक परिवार को दिया है तथा छात्रा प्रज्ञा पटैल सहित सभी सफल छात्र-छात्राओं को अपनी शुभ कामनाये व बधाई प्रेषित की है । इस अवसर पर आदर्ष षिक्षण समिति अध्यक्ष कमलेष सोनी ,सचिव संजीव खजंांची वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल, पी.सी.जैन ,राजीव खजांची , अमितेन्द्र नारोलिया ,अनिल पालीवाल , प्रमोद तिवारी , ,सुधीर खजांची , किरीट सॉवला ,अमित छेडा , मनीष राय , रविन्दर पाल लांबा रिम्पी भैया हेमंत तिहैया इत्यादि सभी समिति सदस्यो ने विद्यालय प्राचार्य एवं विषय शिक्षाकों को बधाई देते हुये छात्र-छात्राओं के उज्ज्जवल भविष्य की कामना की है ।