रायपुर। मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आम जनता के लिए शुद्ध आरो वॉटर के 21 प्याऊ द्वारा प्रति दिन 2100 लिटर पिलाया जाएगा मिनरल पानी राजेन्द्र जग्गी रायपुर मशनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि स्टेशन रोड ,नहर पारा, तेलधानी रोड में 21 प्याऊ आम जनता 21 सौ लीटर प्रतिदिन मिनरल वाटर पिलाने के लिए 21 प्याऊ प्रारंभ किया गया प्याऊ रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं विनस पाईप सुरजा देवी कंपलेक्स गौतम इंडस्ट्रीज सुरजा देवी कंपलेक्स राहुल स्टील N R सेल्स गर्ग बेयरिंग एंड वेल्डिंग डागा बेरिंग एंड मिल स्टोर स्टेशन रोड रजत ग्रुप का इंडस्ट्रीज बालाजी मोटर सुरजा देवी कंपलेक्स गायत्री सेल्स मां कुंती ट्रेडर्स कलकत्ता स्टील ट्यूब कॉरपोरेशन R B पाटीदार एंड कंपनी. शक्ति ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज एशियन ट्रेडर्स. एलाइड बेरिंग संजय गांधी चौक. अंकुर सेल्स (ऑटो सेंटर. ). अंजनेय ट्रेडर्स शंकर मशीनरी स्टोर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव समाज के संयुक्त सौजन्य से इस प्याउ को प्रारंभ किया गया है जिसमें विशेष रूप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी संस्था के सचिव अनिल दुग्गड, , मनोज जैन ,मुकेश गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जैन ,प्रदेश मंत्री निलेश मुंदडा,प्रदेश मंत्री प्रशांत गुप्ता ,चेंबर मंत्री जयंत मोहना ,प्रदेश युवा महामंत्री कांति पटेल ,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष विपुल पटेल एवं जयश पटेल आदि उपस्थित थे