छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर खिलने जा रहा है कमल: राकेश चंद्रकार

0 नियुक्त किए गए ओबीसी मोर्चा के प्रभारी सह प्रभारी 
जगदलपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में ओबीसी वर्ग की अहम भूमिका रहेगी। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा पर भरोसा जता दिया है और प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राकेश चंद्राकर ने प्रदेश की समस्त 11 सीटों सहित पूरे देश में 400 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होने का दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 10 साल ढेरों उपलिब्धयों से भरे हैं। केंद्र में पहली बार ऐसी सरकार आई है, जिस पर आज तक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। श्री चंद्राकर ने श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पिछड़ा वर्ग मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों व सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। श्री चंद्राकर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग की भूमिका निर्णायक होगी। इसके लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। भाजपा ओबीसी वर्ग के छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी तन्मयता से जुटे हुए हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता कमल फूल को अपना प्रत्याशी मानता है और सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने प्रतिबद्ध है। व सभी लोक सभा क्षेत्रों में सक्रियता से केंद्र की योजनाओं का प्रचार – प्रसार कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। पहले चरण के चुनाव में बस्तर के मतदाताओं ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर संकेत दिया है कि इस बार फिर प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के सभी संसदीय क्षेत्रों के लिए प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी शांतनु साहू, सह प्रभारी अशोक सिन्हा, कोरबा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सुख ऋतु चौरसिया, सह प्रभारी बलराम विश्वकर्मा, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कृष्ण कुमार कौशिक, सहbप्रभारी दिलेंद्रा कौशिक, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अमिता चंद्रवंशी, सह प्रभारी सुमन कन्नौजिया, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र प्रभारी खिलावन साहू, सह प्रभारी होरीलाल सिन्हा, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कामता पटेल, सह प्रभारी अशोक यादव, सरगुजा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी मनोज गुप्ता, सह प्रभारी रमेश जायसवाल, बस्तर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी टेकेश्वर जैन, सह प्रभारी निर्देश दीवान, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी खिलावन साहू, सह प्रभारी नरेंद्र साहू, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजेंद्र नायक, सह प्रभारी देवदत्त साहू, कांकेर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी भूपेंद्र चंद्राकर, सह प्रभारी उमन साहू को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *