पुलिस -नक्सली मुठभेड़ में फिर एक नक्सली हुआ ढेर…

0  बीजापुर के केशकुतुल के जंगलों में हुई मुठभेड़ 
0 भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद
जगदलपुर। बस्तर संभाग में पुलिस और सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों पर भारी पड़ रहे हैं। एनकाउंटर में आएदिन नक्सली मारे जा रहे हैं। संभाग के कांकेर जिले के बाद अब बीजापुर जिले में भी आज एक नक्सली को ढेर कर दिया गया।
तीन दिन पहले ही बस्तर संभाग के कांकेर जिले के छोटे बेठिया के जंगलों में हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। उसके बाद आज बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल- केशामुंडी के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।नक्सलियों की डिवीजन सप्लाई टीम के कमांडर कवासी पंडरू एवं अन्य 15- 20 नक्सलियों की उपस्थिति का इनपुट मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुबह 5.30 बजे केशकुतुल के जंगल में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और शेष नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले। दोनों ओर से फायरिंग थमने के बाद डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ स्थल की निरीक्षण किया, तो मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री मिली। इन सारी चीजों को अपने कब्जे में लेकर जवानों द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की जा रही है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांकेर जिले के छोटे बेठिया में हुई भीषण मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे। वहीं नक्सलियों की महिला विंग क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की प्रवक्ता रामको हिचामी ने मारे गए नक्सलियों में से 27 के नामों की सूची भी सार्वजनिक की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *