ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिंह ने पत्रिका छत्तीसगढ़ लोकसभा जनादेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

रायपुर I ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज पत्रिका छत्तीसगढ़ लोकसभा जनादेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह यात्रा समाचार पत्र पत्रिका द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निकाली जा रही है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की यात्रा तय कर के वापस आएगी। इस अवसर पर समाचार पत्र पत्रिका छत्तीसगढ़ के समूह संपादक राजेश लोहाटी, अतिरिक्त कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नंदकुमार चौबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। लोकसभा जनादेश यात्रा का रूट चार्ट 16 अप्रैल 2024 को सुबह 9:30 बजे रायपुर पत्रिका मुख्य कार्यालय से प्रारम्भ होकर प्रथम दिन- रायपुर, अभनपुर, कुरूद, धमतरी, कांकेर, केशकाल, फरसगांव, कोंडागांव, भानपुरी, बस्तर जगदलपुर (रात्रि विश्राम- कुल 300 किमी)इसी तरह द्वितीय दिन-जगदलपुर से प्रारम्भ, कोंडागांव 80, नारायणपुर 70, अंतागढ़ 100, भानुप्रतापपुर 35, डौंडी, दल्लीराजहरा ( रात्रि विश्राम – 320 किमी ) इसी तरह तृतीय दिन- बालोद, गुंडरदेही, दुर्ग, भिलाई, सोमनी, राजनांदगांव, खैरागढ़, छुई खदान, गंडई , सहसपुर लोहरा, कवर्धा, बेमेतरा (रात्रि विश्राम – 300 किमी) इसी तरह चतुर्थ दिन- नवागांव, मुंगेली, लोरमी, बिलासपुर, रतनपुर, पेण्ड्रा ( रात्रि विश्राम – 310 किमी) इसी तरह पांचवे दिन-मनेन्द्रगढ़- बैकुण्ठपुर, विश्रामपुर, सूरजपुर, अम्बिकापुर, कटघोरा (रात्रि विश्राम – 325किमी) इसी तरह छठवे दिन-कोरबा, बलौदा, जांजगीर, चाम्पा, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, सारंगढ़, सरायपाली (रात्रि विश्राम 300 किमी)इसी तरह सातवे दिन- पिथौरा, बागबाहरा, महासमुन्द, फिंगेश्वर, गरियाबंद, पाण्डुका, कोपरा, राजिम, नवापारा, रायपुर (290 किमी), यात्रा कुल 2145 किलोमीटर दूरी तय कर पुनः रायपुर पत्रिका मुख्य कार्यालय पर यात्रा संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *