0 भाजपा नेताओं ने थाने में की नामजद शिकायत
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में सियासी छल प्रपंच का दौर शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार के वीडियो में छेड़छाड़ कर भाजपा को बदनाम करने का मामला सामने आया है। दरभा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के चुनाव प्रचार से जुड़े वीडियो को कुछ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा एडिट कर भाजपा को दलित विरोधी बताने की कोशिश की गई है। मामले की लिखित और नामजद शिकायत चित्रकोट विधायक एवं भाजपा नेताओं ने कोड़ेनार थाने में की है। पुलिस ने वीडियो की जांच कराने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विनायक गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ कोड़ेनार थाना पहुंचकर आवेदन दिया है। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरभा ब्लॉक के प्रमुख कार्यकर्ता देवीलाल बेंजाम और दुर्जन की अगुवाई में यह आवेदन दिया गया है। चित्रकोट विधायक श्री गोयल ने बताया कि हम लोग लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता और बाजे गाजे के साथ में नारा लगा रहे थे। उस नारे को गलत तरीके एडिट करके और हमारे आदिवासी समाज को इस वीडियो के माध्यम से भड़काने और बरगलाने की कोशिश की जा रही है। छेड़छाड़ कर तैयार किए गए वीडियो में भाजपा कार्यकर्ताओं को आदिवासियों, अनुसूचित जाति व ओबीसी वर्ग के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाया गया है। जबकि वास्तव में भाजपा कार्यकर्ता दंतेश्वरी माई की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जीवाड़ा करते हुए गलत वीडियो तैयार कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल एवं आदिवासी समुदाय के वाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर दिया। जबकि ऐसा ओरिजिनल वीडियो में है ही नहीं। श्री गोयल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जय श्री राम के भी नारे लगा रहे थे और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नारे लगा रहे थे। वीडियो एडिट कर उसे वायरल करने वालों के खिलाफ कोड़ेनार थाना में एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। ताकि गलत तरीके से कोई भी चीज प्रस्तुत करने वाले पर कड़ी कार्रवाई हो सके। आवेदन एसडीओपी केसलूर और थाना प्रभारी कोडेनार को सौपा गया। एसडीओपी ने कहा है कि वीडियो को पुलिस के सायबर एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।