जगदलपुर। राम जन्मोत्सव को लेकर जगदलपुर शहर से लेकर गांवों तक उत्साह का माहौल है। गांवों घर घर भगवा ध्वज लहराने लगे हैं, मंदिरों मे पूजा का दौर शुरू हो गया है और बाईक रैली के जरिए कार्यकर्ता जनमानस को राम जन्मोत्सव मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरि साहू ने कहा कि श्री रामनवमी पर 17 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ प्रमुख आचार्य राकेश कुमार महाराज और विशिष्ट अतिथि प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे व विहिप प्रांत उपाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत होंगे, जो सभा को संबोधित करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमनदीप शर्मा ने कहा कि विक्रम संवत 2081 बुधवार 17 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद द्वारा जगदलपुर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जाएगी। सनातनी भाइयों एवं सभी हिंदू समाज प्रमुखों से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।