0 हार सुनिश्चित देख प्रलाप कर रहे हैं भाजपा नेता
0 महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने की गारंटी से घबरा गई है भाजपा
जगदलपुर। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा है कि कांग्रेस गारंटी कार्ड ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है और घबराहट में वे उल जलूल बयान दे रहे हैं। मीडिया को जारी बयान में पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि कांग्रेस गारंटी कार्ड में जिन पांच न्याय और 25 गारंटियों का जिक्र किया गया है, उससे भाजपा अपनी हार सुनिश्चित मान रही है। भाजपा के कुछ मैदानी नेता इतना अधिक भयभीत हैं कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस गारंटी कार्ड भरने से रोकने की चेष्टा कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों के दबाव में वे कार्ड भरने से उन्हें नहीं रोक पा रहे हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने पांच न्याय व 25 गारंटियां जनता के समक्ष रखी हैं। इसमें किसानों की कर्ज माफी, उनकी समस्त उपजों एवं वनोपजों की न्यूनतम खरीदी मूल्य निश्चित करने के साथ नारी न्याय के अंतर्गत हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपए हर साल देने की गारंटी दी गई है। इस लाख रुपए की गारंटी से भयभीत भाजपा के नेता अनाप शनाप हरकतें करने पर आमादा हो गए हैं और बेतुके बयानबाजी कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। श्री जैन ने कहा है कि भाजपा के नेता चाहे कितना भी सिर पटक लें, अफवाहें फैला लें, मगर मातृशक्ति और आम मतदाता समझदार हैं और बहकावे में आने वाले नहीं हैं।कांग्रेस के गारंटी कार्ड में मनरेगा मजदूरों का पारिश्रमिक बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन करने की गारंटी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि यह मजदूरों के पसीने और उनकी मेहनत का सम्मान करने वाली गारंटी साबित होगी। इससे मजदूरों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आएगा। श्री जैन ने किसानों के लिए उनकी उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप देने की घोषणा कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड में की है, जो किसानों को बड़ी राहत पहुंचाएगी। रेखचंद जैन ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड में समाज के सभी तबकों के हितों का ध्यान रखा है और लोग उसे पर्याप्त महत्व दे रहे हैं। इससे भाजपा के नेता विचलित हो उठे हैं और अनर्गल प्रलाप करने पर उतर आए हैं।