जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा लक्ष्मण तिवारी ने जनपद पंचायत कोंटा की ग्राम पंचायत मूला किसोली के पंचायत सचिव साईं श्रीनिवास को लोकसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने सहित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण निलंबित कर दिया है। सचिव साईं श्रीनिवास के कृत्य को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के तहत विपरीत पाए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील नियम) 1999 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।निलंबन अवधि में साईं श्रीनिवास का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत सुकमा निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। श्री सांई श्रीनिवास सचिव ग्राम पंचायत मूला किसोली, जनपद पंचायत कोंटा के निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत मूला किसोली का अतिरिक्त प्रभार पी. मधुसूदन राव सचिव ग्राम पंचायत दरभागुड़ा जनपद पंचायत कोंटा को सौंपा गया है।