0 नर्मदा तट बरमान के रेतघाट में 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
नरसिंहपुर। बारिश के दौरान बाढ़ और आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में लोगो की जान बचाने के लिए मुख्यालय के निर्देशानुसार एसडीआरएफ एवं होमगार्ड के 40 जवानों को तैराकी एवं बोट हैंडलिंग प्रशिक्षण दिया गया। डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड टीआर चौहान ने बताया कि एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवान किसी भी विपरीत स्थिति में लोगो की जान बचा सकें। इसके लिए विभाग द्वारा समय समय पर प्रशिक्षण देकर जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है। इसी के तहत बरमान घाट नर्मदा नदी में जवानों के लिए 6 दिवसीय विशेष आपदा प्रबंधन और राहत बचाव कैंप का आयोजन 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक प्लाटून कमांडर वीरेन्द्र सूर्यवंशी के प्रभार में किया गया। इस छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जवानों को लाइफ जैकेट का उपयोग,तैराकी की बारीकियां और बाढ़ के दौरान बचाव के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण सुंदर उईकार और किशोर राजपूत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।