नरसिंहपुर। जिले में 19 एवं 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में करीब 470 वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसकी शुरूआत आगामी 16 अप्रैल से हो जाएगी। मंडला संसदीय क्षेत्र में शामिल गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के 254 बूथो पर दल सहित सामग्री भेजने के लिए 120 बसों और 35 चारपहिया वाहन अधिग्रहित किए जाएंगे। वहीं नर्मदापुरम अर्थात होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की तीन विधानसभा नरसिंहपुर, गाडरवारा और तेंदूखेड़ा में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सर्वाधिक 235 बस, 80 चारपहिया वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए वाहन अधिग्रहण की कार्रवाई 16 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। वहीं 26 को जिन विधानसभाओ में चुनाव होना है वहां के लिए कार्रवाई 23 अप्रैल से शुरू होगी। अभी होम वोटिंग के लिए 17 वाहन अधिग्रहित किए हैं।