0 भाजपा नेता स्वाधीन जैन के बेटों और भतीजे को डिप्टी सीएम ने दिया आशीर्वाद
दल्ली राजहरा। प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अरुण साव का बच्चों से लगाव का एक बड़ा उदाहरण नगर में देखने को मिला। साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राजहरा आए उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिलने कुछ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। श्री साव ने अपने स्वभाव के अनुरूप बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें दुलार किया।
स्थानीय बीजेपी लीडर स्वाधीन जैन के दोनों बच्चे बड़ा बेटा रचित लोढ़ा, छोटे बेटा प्रेरक लोढ़ा और भतीजा शाश्वत लोढ़ा भी स्वाधीन जैन के साथ पहुंचे थे। डिप्टी सीएम को देखते ही तीनों बच्चे उप मुख्यमंत्री अरुण साव को गुलदस्ता देने की जिद्द करने लगे, किंतु सुरक्षागत कारणों से वे उप मुख्यमंत्री के पास नहीं जा नहीं पा रहे थे। जैसे ही डिप्टी सीएम अरुण साव की निगाह उन बच्चों पर पड़ी, उन्होंने तुरंत तीनों बच्चों को अपने पास बुला लिया और प्यार किया। डिप्टी सीएम अरुण साव को जानने वाले इस बात से अच्छी तरह अवगत हैं कि वे बीजेपी में रहने के बावजूद अन्य दलों के नेताओ से भी उनके अच्छे संबंध हैं। अरुण साव थोड़े लिबरल हैं। समाज के बीच उनकी अलग ही छवि है। यही छवि अरुण साव को दीगर नेताओं से अलग पहचान दिलाती है। दल्ली राजहरा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोढ़ा परिवार के तीनों बच्चों के प्रति जो अपनत्व दिखाया, उसकी बड़ी चर्चा होती रही।