0 पुजारी कांकेर के कोर गुट्टा के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़…
0 बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है
0 जिले के उसूर थाना क्षेत्र का मामला
बीजापुर I पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी व जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर मिली है। तेलंगाना की ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी जंगलों में मुठभेड़ चल रहा है। मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने खबर मिली है। घटनास्थल से एक एल़़एमजी और एक एके 47 समेत कई हथियार मिलने की भी जानकारी मिली है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ होने की जानकारी दी है। यह उसूर थाना क्षेत्र का मामला है।
छत्तीसगढ़ पुलिस की दबाव से तेलंगाना ग्रेहाउंड की सफलता
मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के जवानों के दबाव से नक्सली तेलंगाना की ओर रुख कर रहे है, इसी मौके पर तेलंगाना ग्रेहाउंड ने आपरेशन चला कर छत्तीसगढ़ के नंबी कोर गुट्टा पहाड़ी में घेराबंदी कर नक्सलियों से मुठभेड़ हुई हुई है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर किया गया। अभी सर्चिंग अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी आने में वक्त लगेगा।